अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह की तरफ से फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया को दिनांक 25 नवंबर 2022 को किए गए मेल पर फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया नई दिल्ली द्वारा 19 जनवरी 2023 को जवाब दिया गया कि your suggestion is noted, PCI will look into the matter और उसकी एक प्रति सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भारत सरकार को भी भेजी गई, प्रकरण को संज्ञान में लिए जाने के बाद दिनांक 27 फरवरी 2023 को पत्रांक संख्या14-3/2022-PCI /18287 पर फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया नई दिल्ली द्वारा irregularities regarding appointment of faculties पर शिक्षकों को लेकर आदेश जारी किया गया और उनकी समस्याओं को सुनने के लिए गूगल लिंक पर संदर्भित किया गया अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन पूरे देश में फार्मासिस्ट साथियो के हित के लिए कार्य कर रहा है।
और आगे भी विभिन्न मुद्दों पर जल्द ही फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली की तरफ से कई निर्णय होने हैं